Saturday, June 26, 2010

झूला और मै

एक दिन मैंने झूले से पूछा
तू कैसे इतना ऊपर जाता ?
दो रस्सी में बंधा शाख से
फिर भी पेंग लगाता ऐठ से ?

एक बार कभी मैंने भी
ऐसे ही उड़ना चाहा था
कस के लेकिन बंधा रिश्तो से
उड़ान भर नहीं पाया अब तक

< झूले का उत्तर>


पेंग लगते समय मै झूमू
चाहे गगन आसमा चूमू
शाख से मेरा अटूट वासता
न छुटता मुझसे कभी वो रिश्ता

< झूले का दर्शनशास्त्र>

नदिया को जब खोला खूटे से
उसने अपनी रफ़्तार पकड़ ली
काट किनारा जब बढ़ी चली वो
न जाने कब नाले में मिल गयी !

किनारा था तो दिशा थी
किनारा था तो सहारा था
किनारा था तो ले थी
किनारे का किनारा भटकाव बन गया

पेंग लगाता , ऊँचा उठता
झूला ऐसी बात कह गया
मै निशब्द खड़ा रहा वहां पर
कभी पेंग को देखता ,
कभी रस्सी और शाख को !!!!!